आज दिनांक – 25-09-2024 को *आईटीसी मिशन सुनहरा कल* के तहत *प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन* के सौजन्य से राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर, आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा समुदाय में *स्वच्छता ही सेवा* से सम्बन्धित विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया। मुख्यतः स्वच्छता रैली, स्वच्छता सपथ, सफ़ाई अभियान तथा पौधा रोपड़ *(एक पेड़ मां के नाम)* किया गया। जिसमें बच्चों, विद्यालय के अध्यापकों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, माताओं, सामुदाय के लोगों, प्रथम संस्था के कार्यकर्ताओं, लोकमित्र संस्था के कार्यकर्ताओं तथा एसबीएमए संस्था के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढकर सहभाग किया।
प्रथम संस्था के परियोजना प्रबंधक श्री बालकराम राजपूत ने सबको स्वच्छता सपथ ग्रहण कराने के पश्चात स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया। उन्होंने बताया कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के इस अभियान तथा संकल्प को सफल बनाएं। इसके लिए भारत के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता की शुरुआत अपने घर से, अपने मोहल्ले से, अपने गांव से तथा अपने कार्यस्थलों से करनी होगी। इसके अतिरिक्त परियोजना प्रबंधक राजपूत जी द्वारा अवगत कराया गया कि हम अलग- अलग विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा समुदायों में स्वच्छता अभियान से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 17 सितंबर से लगातार कर रहे हैं और अगले माह 2 अक्तूबर 2024 तक निरंतर ऐसे आयोजन करते रहेंगे। हमारा सभी से निवेदन है कि *स्वच्छ भारत* अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *