दिनांक 26.03..2025 हरिद्वार
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के एनएसएस युनिट के ग्राम कटारपुर में चल रहे 7 दिवसीय विशिष्ट शिविर के तीसरे दिन स्वंयसेवकों द्वारा ग्राम कटारपुर स्वच्छ भारत अभियान पर जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह ने बताया कि स्वंयसेवियों ने डिजिटल एवेयरनैश एवं नशा मुक्ति पर चार्ट मेंकिंग में भाग लिया इसके पश्चात आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जाकर मतदाता पहचान पत्र का सर्वे किया और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
स्वंयसेवियों ने स्कूल के आस पास के क्षेत्रों में पौधारोपण किया साथ ही खेलों में प्रतिभाग किया।
आज के आयोजन में स्वंयसेवियों के साथ मिनाक्षी सिंघल, अशोक कुमार, विशाखा, डा0 कमलकान्त, डा0 राहुल, कुमारप्रीत आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।