हरिद्वार 

आज दिनांक 07.04.2025 को एस.एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा औचक तौर पर पुलिस कार्यालय स्थित सभी शाखाओं का निरीक्षण किया गया।

श्री डोबाल द्वारा क्रमवार सभी शाखाओं में जाकर उनमें तैनात पुलिस कर्मियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उनके द्वारा अपने सीओ कार्यालय को सभी शाखाओं के नियतन को जांचकर उसके मुताबिक ही कर्मियों को तैनात करने तथा उन शाखाओं से तैनात कर्मियों की संख्या कम करने के निर्देश दिए जिनमें नियतन से अधिक कर्मी तैनात हैं।

एस.एस.पी. द्वारा पुलिस कार्यालय में नियुक्त सभी कर्मियों को निर्धारित समय से ड्यूटी पर आने एवं वितरित किए गए कार्यों को अपडेट रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *