हरिद्वार-आज, 4 जुलाई को, अलीपुर ग्राम पंचायत के प्राइमरी स्कूल में संपूर्णता अभियान का सफलतापूर्वक आरंभ हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत जोश और उत्साह के साथ की गई, जिसमें विभिन्न समुदायों और संस्थाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान सीमा जी तथा उप प्रधान डॉली जी द्वारा की गई। उद्घाटन समारोह में राजकीय प्राइमरी विद्यालय अलीपुर के प्रधान अध्यापक श्री प्रवीण कपिल जी , विद्यालय स्टाफ से शशि श्रीवास्तव, कविता धीमान, अनुभा जैन, शिखा वशिष्ठ, शिखा चौहान, स्वास्थ्य विभाग की एकता चौहान, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर उषा रानी, एक्टिव वूमेन अंजली और शशि लता, पिरामल टीम से गांधी फेलो प्रशांत त्रिवेदी, आर्यन राज और आर्यन चौहान ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बच्चों ने पूरे गांव में एक रैली निकाली साथ ही साथ उन्होंने बच्चों ने स्कूल में पर्यावरण जागरूकता के लिए नाटक प्रस्तुत किया। यह रैली और नाटक गांववासियों में जागरूकता फैलाने का एक प्रभावी माध्यम साबित हुआ।

जीपीएस अलीपुर में एएनएम द्वारा उच्च रक्तचाप, शुगर और गर्भवती महिलाओं (ANC) की जांच की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लाभार्थियों को पोषण आहार के बारे में जानकारी दी गई। स्वयं सहायता समूह की एक्टिव वूमेन ने समूह के महत्व को समझाया और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी में महिलाओं ने अपने कौशल और उत्पादों का प्रदर्शन किया।

अंत में, सभी प्रतिभागियों ने बहादराबाद ब्लॉक को स्वस्थ, समर्थ और समृद्ध बनाने की शपथ ली तथा स्कूल में शपत वॉल का निर्माण किया गया। इस शपथ ग्रहण ने कार्यक्रम को एक सकारात्मक और प्रेरणादायक समाप्ति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *