(हरिद्वार, 10 फरवरी 2025)

 

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ के आठवें संस्करण का सीधा प्रसारण देखा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रखते हुए आत्मविश्वास बढ़ाने और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए मार्गदर्शन देना है।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए परीक्षा के तनाव को कम करने, समय प्रबंधन, करियर विकल्पों के चयन एवं जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे पढ़ाई को बोझ न मानकर आनंदपूर्वक सीखने की प्रक्रिया समझें।

इंजीनियरिंग संकायाध्यक्ष प्रो. विपुल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह संवाद न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को सुदृढ़ करता है बल्कि अभिभावकों को भी परीक्षा के दौरान अपने बच्चों के प्रति सहयोगी दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. लोकेश जोशी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह संवाद केवल परीक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन प्रबंधन और आत्म-विकास का भी महत्वपूर्ण पाठ है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान संयम और सकारात्मक सोच सफलता की कुंजी है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल एवं अश्वनी ने छात्रों को परीक्षा के दौरान अपनाई जाने वाली आवश्यक रणनीतियों और मानसिक संतुलन बनाए रखने के उपायों की जानकारी दी कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों सहित मुकेश आर्य, चंद्र राणा और अन्य छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने इस आयोजन को अत्यंत प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह सत्र उन्हें परीक्षा की तैयारी को लेकर नए आत्मविश्वास से भरता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *