दिनांकः 11 फरवरी, 2025 देहरादून 

उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0 द्वारा भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना आर0डी0एस0एस0 के अन्तर्गत प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर की स्थापना के कार्य गतिमान हैं जिसके अनुक्रम में यूपीसीएल टीम द्वारा आज दिनांक 11 फरवरी, 2025 को  श्री आर0 मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव (ऊर्जा)  के मोहित नगर स्थित आवासीय परिसर में स्मार्ट मीटर की स्थापना की गई। यह पहल से प्रदेश के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को अपने घरांे पर यह अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाने हेतु प्रेरित करेगा। ज्ञांतब्य है कि प्रबन्ध निदेशक , यूपीसीएल के निर्देशो के अनुक्रम में स्मार्ट मीटर लगाये जाने की शुरूवात तीनों निगमों के विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों के आवासों से की जा रही है। तत्पष्चात् अन्य सरकारी विभागों तथा सम्मानित उपभोक्तागणों के घरों पर चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे। बता दें कि प्रबन्ध निदेशक  के ऊर्जा भवन स्थित कैम्प कार्यालय आवास में राज्य का प्रथम उपभोक्ता स्मार्ट मीटर की स्थापना कर शुभारम्भ किया गया था। प्रबन्ध निदेषक, यूपीसीएल द्वारा राज्य के सभी विद्युत उपभोक्ताओं व सरकारी कार्यालय एवं अधिकारियों को यह नवीन तकनीक पर आधारित अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर को अपनाने हेतु अनुरोध किया गया है क्योंकि स्मार्ट मीटर एक ऐसा आधुनिक बिजली मीटर है जिसका नियंत्रण उपभोक्ताओं के हाथ में होगा। साथ ही उपभोक्ता न्यूनतम 100 रू0 के रिचार्ज से भी अपनी बिजली चालू कर सकेंगे। विद्युत उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से बिजली खपत से जुड़ी सूचनाओं की ऑनलाईन उपलब्धता, पल-पल के बिजली के उपयोग की जानकारी, सभी जरूरी सूचनाओं के संदेश , गलत बिजली बिल के झंझट से छूटकारा तथा सोलर उपभोक्ताओं को इसी मीटर को नेट मीटर में बदलने की सुविधा इत्यादि सहित आसानी से भुगतान के कई विकल्प उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त स्मार्ट मीटर के धरातल पर उतरने से प्रदेश भर में बिजली चोरी में गिरावट और क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति में सुधार जैसे अन्य फायदे भी होंगे।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा इस योजना को धरातल पर उतारने हेतु कार्यदायी संस्था तथा सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा अवगत कराया गया कि स्मार्ट मीटर प्रणाली की स्थापना का यह कदम न केवल वर्तमान चुनौतियों का समाधान करेगा, बल्कि भविश्य में ऊर्जा प्रबन्धन के तरीकों में भी सुधार लायेगा। यह पहल उपभोक्ताओं को बिजली उपयोग के प्रति जागरूक बनायेगी तथा उन्हें बेहतर सेवायें प्रदान करने में मददगार साबित होगी।
उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिये यूपीसीएल हमेशा से ही कटिवद्व हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *