दिनांक 25.03..2025  हरिद्वार 

 

एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के एनएसएस युनिट के ग्राम कटारपुर में चल रहे 7 दिवसीय विशिष्ट शिविर के दूसरे दिन स्वंयसेवकों द्वारा ग्राम कटारपुर मतदाता जागरूकता रैली निकाली उसके पश्चात स्वंयसेवियों ने ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया जहॉ स्वंयसेवियों ने ड्र्ाईंग एवं रंगोली आदि का प्रस्तुतिकरण किया गया, एवं मतदाता जन जागरूकता पर नुक्कड नाटिका का मंचन किया जिसमें संजना भट्ट, सोनिया, उमंग, पर्व, कनक एवं तन्नु ने भाग लिया। पोस्टर मेकिंग में आरूष तौमर, विशाखा एवं नेहा ने भाग लिया। रंगोली में सौम्या शर्मा एवं सृष्टि ने भाग लिया। सौम्या शर्मा ने वोट 100 प्रतिशत मतदान बढाने एवं मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। क्विज प्रतियोगिता का संचालन वैष्णवी झा ने किया। नुक्कड नाटिका प्रतियोगिता में एचईसी के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें जिलाधिकारी महोदय के द्वारा प्रशस्ति पत्र, ट्र्ॉफी एवं 2000 रूपये का नकद पुरूष्कार देकर सम्मानित किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में नेहा कंवल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसे जिलाधिकारी महोदय के द्वारा प्रशस्ति पत्र, ट्र्ॉफी एवं 3000 रूपये का नकद पुरूष्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रस्तुत कार्यक्रमों की उपस्थित जिलाधिकारी महोदय एवं अधिकारियों ने सराहना की। रैडक्रास सोसायटी के सचिव डा0 नरेश चौधरी ने स्वंयसेवियों को अपनी शुभकांमनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कॉमना की।

कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह ने बताया कि इसके पश्चात सभी स्वंयसेवियों ने कटारपुर एनएसएस कैम्प में स्वच्छता एवं जागरूकता सम्बन्धि गतिविधियों में भाग लिया।

आज के आयोजन में स्वंयसेवियों के साथ मिनाक्षी सिंघल, अशोक कुमार, विशाखा, कुमारप्रीत आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *