26.01.2025 हरिद्वार
आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में 76वॉ गणतंत्र दिवस धुमधाम के साथ मनाया गया। कॉलेज के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने कैम्पस में झंडारोहण किया। श्री संदीप चौधरी ने अपने सम्बोधन कहा कि 26 जनवरी 1950 में देश को पूर्ण स्वायत गणराज्य का दर्जा प्राप्त हुआ और इसी दिन हमारा संविधान लागु हुआ। गणतंत्र दिवस राष्ट्र्ीय पर्व है जिसे प्रत्येक भारतवासी पूरे उत्साह और सम्मान के साथ मनाता है। डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल ने सभी को गणतंत्र दिवस पर शुभकामॅनायें दी। हिन्दी विभाग की शिक्षिका सुनीति त्यागी ने काव्य पाठ किया। मंच संचालन रितु मोदी एवं सुनीति त्यागी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर तारा सिंह, ललित जोशी, स्वाति मंगलम, डा0 निधी, राहुल शर्मा, डा0 गौरव हटवाल, डा0 कमलकान्त, अशोक, विशाखा, दीपाली अग्रवाल, उमीषा त्यागी, अकांक्षा चौहान, अनुराग चौहान, वन्दना सैनी, नीलम वर्मा, राहुल शर्मा, निशान्त शर्मा, आदि उपस्थित थे।