हरिद्वार 22 अक्टूबर 2024 नमामि मिशन फॉर क्लीन गंगा (NMCJ) एनएमसीजी के महानिदेशक राजीव कुमार मित्तल ने 04 नवंबर को चंडी घाट के नमामि गंगे घाट पर होने वाले गंगा उत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डामकोठी में सभी अधिकारियों के साथ विशेष बैठक ली तथा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
महानिदेशक राजीव कुमार मित्तल ने कहा कि गंगा उत्सव कार्यक्रम में 10 फीट बड़ा कलश जिसमें सभी नदियों का जल 12 छोटे कलश मिलाकर रखा जाएगा ।
4 नवंबर को होने वाले गंगा उत्सव कार्यक्रम के लिए प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली है, कार्यक्रम को 6 जोन में बांटा गया हैं कार्यक्रम सुबह से शाम तक निरंतर चलते रहेंगे शाम को भव्य गंगा आरती भी होगी , कार्यक्रम में रिवर राफ्टिंग की शुरुआत होगी जिसमें 20 महिला बीएसएफ की जवान जो प्रांत की यात्रा करेंगी।
वहीं उन्होंने कहा कि गंगा के लिए काम करने वालों के ऊपर बनी शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी, जैसे गंगा स्वच्छता, प्लांटेशन जैसी स्टूडियो को दिखाया जाएगा ।
गंगा, वातावरण जैसे विश्व पर काम करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा , वही कार्यक्रम में उत्तराखंड से जुड़े कल्चरल प्रोग्राम और देश के विभिन्न हिस्सों से फॉग आर्टिस्ट जैसे लोग आएंगे
वहीं फिल्मी अभिनेता आशुतोष राणा शिव तांडव कार्यक्रम भी करेंगे , कार्यक्रम में गंगा संवाद कार्यक्रम में लोग अपनी राय भी रख सकेंगे निरंतर चलने वाले कार्यक्रम में फिल्म फेस्टिवल स्कूली बच्चों के लिए रखा जाएगा जिसमें स्कूली बच्चों को मां गंगा पर बनी कहानी जैसी स्टोरियां दिखाई जाएगी और उनके लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी और आयोजित की जाएगी जैसे पेंटिंग प्रतियोगिता कविता प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक जैसी प्रस्तुति भी दी जाएगी कार्यक्रम में फूड स्टॉल, एग्जीबिशन स्टॉल, गंगा की अलग-अलग प्रदर्शनियां लगाई जाएगी, महिलाओं के लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं रखी गई है जिसमें लड़की या महिलाएं अपने द्वारा फोटो ले सकती हैं और प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ भी कर सकती हैं ।
4 नवंबर को देश में कई जगह 8वां गंगा उत्सव मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न शहरों में दीप उत्सव कार्यक्रम कर लोक प्रतिभा करेंगे जिसको लाइव दिखाया जाएगा कार्यक्रम में अलग-अलग खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे पहाड़ी व्यंजनों का लुफ्त भी उठा पाएंगे लोग कार्यक्रम में रंगोली बनाई जाएगी।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को भव्य और रोचक के साथ पारंपरिक रूप से प्रस्तुत करने के लिए सुझाव दिए।
गंगा संरक्षण समिति के सदस्य रामेश्वर गौड़ ने कार्यक्रम को सफल बनाने के सुझाव दिए।
इस बैठक में सचिव पर्यटन एवं संस्कृति रणवीर सिंह, अपर जिला अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जी एम जल निगम राजीव जैन, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान,एस पी सिटी स्वतंत्र कुमार डी एफ ओ वैभव सिंह, प्रोजेक्ट अधिकारी मीनाक्षी मित्तल सहित जनपद के सभी अधिकारी मौजूद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *