14.08..2024

आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ के तहत् छात्र छात्राओं ने तिरंगा पैदल यात्रा निकाली, डीन एकेडेमिक डा0 तृप्ति अग्रवाल व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह ने तिरंगा यात्रा को रवाना किया, जो कि शंकर आश्रम से शुरू होकर चन्द्राचार्य चौक से होते हुए प्रेमनगर पुल पर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में छात्रों के साथ, दीपाली अग्रवाल, डा0 राहुल, निकोलस एस, तारा सिंह, निशांत शर्मा, ललित जोशी, काजल राठौर, अवन्तिका, काजल, आदि शामिल हुए।
इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने देश की आजादी में अपना बलिदान करने वाले वीर सपूतों का याद किया और कहा कि आज हम सभी की देश की एकता अखंडता बनाये रखने का संकल्प लेना चाहिये।
‘एक पेड मॉ के नाम‘ कार्यक्रम के तहत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कॉमर्स व मैनेजमैन्ट के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, छात्रों पेडों के संरक्षण पर विभिन्न स्लोगन बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया । विभागाध्यक्ष दीपशिखा वोहरा, रितु मोदी व नेहा टॉक ने सबसे अच्छा स्लोगन बनाने वाले छात्र वेदांशी, राधिका, मोहिनी, महक, अभिनव, शौर्य, प्राची, देवांशी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।

‘विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस‘ कार्यक्रम के तहत डा0 गौरव हटवाल व वन्दना सैनी, स्वाति के निर्देशन में इतिहास के छात्रों गौरांशी, काशवी, खुशबु ने पीपीटी प्रजेंटेशन प्रस्तुत की।

‘जल संरक्षण‘ कार्यक्रम में छात्रों ने जल ही जीवन है विषय पर बुक मार्क बनाये। विज्ञान विभाग व कला वर्ग के शिक्षक कुमारप्रीत व नीलम वर्मा, सुनीति त्यागी ने जल संरक्षण पर छात्रों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें जल को बचाने के उपायों एवं लोगों को जागरूक करने पर पर चर्चा की गयी, गोष्ठी में भूमिका चौहान, शिवानी रावत, प्रगति, अदिनीता आदि छात्र छात्रायैं शामिल थे।

‘विकसित भारत अभियान‘ के अन्तर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कम्प्यूटर विभाग के छात्रों एवं शिक्षक अकांक्षा चौहान एवं उमिषा त्यागी ने भाग लिया। इस विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें सर्वोत्म निंबध लेखन वाले छात्रों क्रमशः भूमिका धीमान, प्रिन्स, तुलसी को विजेता घोषित किया गया।

‘स्वच्छता अभियान‘ कार्यक्रम में कॉलेज की राष्ट्र्ीय सेवा योजना इकाई के स्वंयसेवियों ने भाग लिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह, रितु मोदी, मिनाक्षी सिंघल, अशोक, व स्वंयसेवी मनन, चिराग, अंकित सुर्यप्रताप, गुरियन, स्वाति, विशाखा, अमन, विशाल, जागृति, हिमानी आदि ने कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों में सवच्छता अभियान चलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *