हरिद्वार 

आज दिनांक 29 दिसम्बर 2024 को वार्ष्णेय वैश्य समाज, हरिद्वार की आम सभा की बैठक श्री विनेश चन्द्र गुप्ता जी की अध्यक्षता व श्री उपेन्द्र आर्य जी के मंच संचालन में कुम्हार धर्मशाला, ज्वालापुर में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से *श्री प्रमेश चन्द्र गुप्ता* जी को अध्यक्ष, *श्री उपेन्द्र आर्य* जी को महामंत्री *श्री मुकेश वार्ष्णेय* को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया । श्री आलोक वार्ष्णेय, श्री रोहित वार्ष्णेय, श्री रोहित गुप्ता, श्री मेवान्द्रशा वार्ष्णेय, श्री पीयुष वार्ष्णेय, श्री सन्दीप गुप्ता, श्री कुलदीप गुप्ता, श्री मंयक गुप्ता को सदस्य कार्यकारिणी के रूप में चुना गया। मंचासीन श्री नवीन चन्द्र गुप्ता, श्री हरिओम गुप्ता, श्री रामगोपाल वार्ष्णेय, श्री श्रवण कुमार गुप्ता जी ने नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनायें प्रदान की। इसके अतिरिक्त श्री संजीव गुप्ता, डॉ. शोभित कुमार वार्ष्णेय, श्री निर्मल वार्ष्णेय, श्री सुशील गुप्ता, श्री चन्द्रेश आर्य, श्री राजेन्द्र कुमार (ठेकेदार), श्री योगेश वार्ष्णेय, श्री लव कुमार वार्ष्णेय, विनय कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, संजीव कुमार गुप्ता, प्रकाश वार्ष्णेय, श्री के सी वार्ष्णेय, श्री जतिन वार्ष्णेय आदि ने वार्ष्णेय समाज के उत्थान व भावी कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अपने विचार रखें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *