दिनांक-20.02.2025 हरिद्वार
आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर के छात्र/छात्राओं द्वारा ‘मानव विज्ञान दिवस‘ एवं ‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस‘ के उपलक्ष्य में एक नाटिका का मंचन किया गया जिसकी थीम ‘ एक्ट ऑन सोशल फॉर ट्र्ाईबल्स‘ थी। इस नाटिका के माध्यम से छात्रों ने जनजातियों के जीवन को दर्शाया, इस एक्ट में हर्षवर्धन, निहारिका, तन्नु, प्रतिभा, कृतिका, भूमि, सिमरन व उमंग आदि छात्र/छात्राओं ने अभिनीत किया। इसके पश्चात जानजातियों पर एक क्विज का भी आयोजन हुआ जिसमें छात्रों ने प्रतिभाग किया। मंच का संचालन खुशुबु व अमन ने किया। कार्यक्रम के अन्त में नाटिका के पात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह सभी कार्यक्रम कॉलेज के ‘सोशल क्लब‘ के द्वारा आयोजित किये गये जिसमें दीपशिखा वोहरा, दीपाली अग्रवाल, नुपुर गर्ग, देवांशी, साक्षी, वैष्णवी झा आदि सदस्य शामिल थे।