हरिद्वार
अत्यंत हर्ष का विषय है कि अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मुंडा खेड़ा कला लक्सर में पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को आईडी कार्ड, सदनवार बैज एवं छात्रों को बेल्ट वितरित की गई। गणवेश के नए स्वरूप में छात्र-छात्राएं अत्यंत हर्षित एवं प्रफुल्लित महसूस कर रहे हैं।
प्रधानाचार्य महोदय द्वारा आज छात्रों को नए आई डी कार्ड एवं बेल्ट वितरित की गई।
प्रधानाचार्य महोदय द्वारा इस अवसर पर अवगत कराया गया कि विद्यालय का चयन पीएम श्री योजना के अंतर्गत हुआ है तथा यहां पर विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय में पीएम श्री योजना के नोडल डॉ संतोष कुमार चमोला ने बताया की विद्यालय में पीएम श्री योजना के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष विविध कार्यक्रम यथा छात्राओं के लिए आत्म सुरक्षा कार्यक्रम, योग प्रशिक्षण, संगीत उपकरण, बैंड सेट आदि क्रय किए जा रहे हैं। साथ ही कैरियर मार्गदर्शन से संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता के संवर्धन हेतु अनेक प्रयास किया जा रहे हैं।
इस अवसर पर श्री सुभाष चंद्र त्यागी, श्रीमती सुषमा, श्रीमती गीता, श्री अनवारुल हुसैन, श्री कृष्ण कुमार, श्रीमती गरिमा कुकशाल, श्री ज्ञान प्रकाश शर्मा, श्रीमती लीना शर्मा, श्री तेजपाल सिंह, श्री संजीव कुमार, श्रीमती नीतू रस्तोगी, श्रीमती रीता चौधरी, श्री हरेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे । छात्र-छात्राओं को भी इस उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।