दिनांक- 09.11.20

हरिद्वार

आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं रजत जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कॉलेज के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी इस अवसर पर अपनी शुभकॉमनांए देते हुए कहा कि यह दिन उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को याद करने का दिन है। डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि यह दिन हमारे राज्य की प्रगति और विकास के लिये एक नई शुरूआत है।
इस अवसर पर कॉलेज के:क्लचरल क्लब‘, ‘सोशल क्लब‘, लिटरेचल क्लब, टैक्नो क्ल्ब, एवं एनएसएस के द्वारां कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्र छात्राओं ने उत्तराखण्ड की संस्कृति और परम्परा को दर्शाते हुए परम्परागत कपडे पहने एवं उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गीतों पर नृत्य भी प्रस्तुत किये।
स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्तराखण्ड संस्कृति पर बहुत ही सुन्दर स्लोगन बनाये, निर्णायक मण्डल द्वारा प्रकृति बडोला एवं प्रतिभा को प्रथम स्थान, यश चौहान एवं खुशी सैनी को द्वितीय, हिमांशी गोस्वामी व रिया नेगी को तृतीय स्थान दिया गया। इस अवसर पर रंगोली, बोर्ड डैकोरेशन एवं पावर पाईण्ट प्रजेन्टेशन आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
एनएसएस स्वंयसेवियों ने उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित एक रैली में भाग लिया जो कि ऋषिकुल कॉलेज से होते हुए हरकी पौडी पर समाप्त हुई, जिसमें एनएसएस स्वंयसेवियों के साथ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह शामिल हुए।
इन आयोजनों में रितु मोदी, सुनीति त्यागी, दीपशिखा बोहरा, अकांक्षा, निशांत आदि शिक्षकगण शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *