आज दिनांक 21/09/ 2024 को पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मुंडा खेड़ा कला लक्सर की स्मार्ट क्लास में कक्षा 10 में अध्यनरत छात्रों के निमित्त एक दिवसीय अभिभावक-शिक्षक अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार यादव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को उनके पाल्य की शैक्षिक अभिवृद्धि व उन्नति हेतु जागरूकता प्रदान करना था। अभिभावकों के साथ वार्तालाप, शिक्षकों द्वारा विषय वार अपने-अपने विषयों का महत्व बताते हुए छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी प्रेरित किया गया I कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए डॉ संतोष कुमार चमोला द्वारा अभिभावकों को समस्त विषय अध्यापकों से परिचित कराया गया व छात्रों के पठन-पाठन पर व्यापक चर्चा की गई।
श्री तेजपाल सिंह द्वारा सीबीएसई बोर्ड की महत्ता बताई गई। इसी क्रम में डॉ नीतू रस्तोगी द्वारा हिंदी विषय का महत्व समझाते हुए अभिभावकों को सहयोग के लिए प्रेरित किया गया। श्रीमती लीना शर्मा द्वारा अंग्रेजी विषय में छात्रों पर विशेष ध्यान देने के लिए अभिभावकों को कहा गया। इसी क्रम में श्रीमती रीता देवी, श्री अनुज कुमार एवं श्री हरेंद्र सिंह रावत जी द्वारा भी अपने-अपने विषय से संबंधित छात्रों को उनकी समस्याओं के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम को संचालित करते हुए डॉ संतोष कुमार चमोला जी द्वारा अभिभावकों को ब्रह्म मुहूर्त में छात्रों को पढ़ने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया गया। साथ ही साथ उनकी नियमित उपस्थिति, विषय पर ध्यान और अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के समापन में संस्थाध्यक्ष श्री विनोद कुमार यादव जी द्वारा अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनसे यह अपेक्षा की गई की वह अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय में भेजें एवं पढ़ने के लिए उन्हें प्रेरित करें। इसके साथ-साथ संस्था अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि विद्यालय की तीन महत्वपूर्ण कड़ी छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक यदि तीनों अपने-अपने प्रयास पूर्णता के साथ करें तो विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत प्राप्त होगा। इस कार्यशाला के सफल संचालन हेतु अभिभावकों का सहयोग सराहनीय रहा।
समस्त आगंतुकों द्वारा विद्यालय का भ्रमण कर वहां पर संचालित विविध कार्यक्रम तथा गतिविधियों का अवलोकन कर उनकी प्रशंसा की गईं।
भविष्य में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के तत्वावधान में इस प्रकार की कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *