हरिद्वार आज जनपद हरिद्वार के विकासखंड बहादराबाद के लाल ढांग क्षेत्र में जनजाति परिवारों के आजीविका उत्थान के लिए आदर्श युवा समिति के द्वारा नाबार्ड के सहयोग से स्वीकृत जनजाति विकास परियोजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयंन के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय व सहयोग के लिए डीआरडीए के परियोजना निदेशक श्री के एन तिवारी की अध्यक्षता में विकास भवन में बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक की अध्यक्षता करते उन्होंने हुए कहा कि परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों से आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।
डीडीएम नाबार्ड श्री अखिलेश डबराल ने बताया कि नाबार्ड के द्वारा जनजाति परिवारों की आजीविका संवर्धन के लिए कार्य किया जा रहा है, क्रियान्वन संस्था के अध्यक्ष श्री लखबीर सिंह ने परियोजना की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इस परियोजना में लालढांग क्षेत्र के रसूलपुर, इंदिरा नगर, गैंडीखाता, रसूलपुर छोटा, ढंडीयांनवाला, रसूलपुर मीठी बेरी के 200 परिवारों का चयन किया गया है जिसमें से 104 परिवारों को गाय,70 परिवारों को बकरी, 20 परिवारों को सब्जी उत्पादन व 06 परिवारों को सिलाई यूनिट उपलब्ध करा कराया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना में प्रथम वर्ष में 51 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है

कृषि विभाग के अधिकारी श्री सोमांश गुप्ता ने बताया कि कृषि विभाग जनजाति परिवारों को कृषि संबंधी प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करेगा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.योगेश शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा जनजाति परिवारों के पशुओं की टीकाकरण डिवर्मी एवं पशु बीमा में सहायता प्रदान करेगा आर सेटी के निदेशक श्री राजन भारद्वाज द्वारा ने किसानों को आजीविका से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सहमति प्रदान की। पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री संजय संत ने महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर परिवारों को बैंक से जोड़ा जाढने की पैरवी की। समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि जनजाति से संबंधित विभिन्न योजनायें जो सरकार द्वारा संचालित है उनको इन परिवारों को उपलब्ध कराया जाए। रीप परियोजना के जिला प्रबंधक श्री संजय सक्सेना ने महिलाओं के आजीविका संवर्धन के लिए उद्यमशीलता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएं इसके जैसे भी सहयोग की आवश्यकता होगी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में एनआरएलएम के दानिश अहमद, आदर्श युवा समिति से विनीता मेहता, विपिन कुमार, नितिन बडोनी आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *