हरिद्वार 

अलोहमोरा एजुकेशनल फाउंडेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में शिक्षा राज इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर के प्रांगण में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के द्वारा किया गया । तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा आगंतुक अतिथियों एवं विषय विशेषज्ञों का स्वागत गान के माध्यम से हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दीपक कुमार शर्मा एवं वरिष्ठ प्रवक्ता श्री वेद प्रकाश द्वारा अतिथियों एवं विषय-विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत और सम्मान किया गया ।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ संतोष कुमार चमोला ने बताया की उचित करियर का सही समय पर चुनाव ही सफलता की प्रथम सीढ़ी है। इसके उपरांत हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में हम क्या बनना चाहते हैं। तत्पश्चात हम यह सुनिश्चित करेंगे की बेहतर करियर में हमने इसी करियर का चुनाव क्यों किया तथा इसे कब प्राप्त किया जा सकता है। तदुपरांत कौन-कौन से ऐसे कारक हैं जो इसकी प्राप्ति में सहयोग करेंगे। इस उपलब्धि की प्राप्ति के लिए हमें कहां जाना होगा। तत्पश्चात सफलतम करियर को कैसे प्राप्त किया जाए अर्थात सफल भविष्य का सूत्र क्या, क्यों, कब, कहां, कौन और कैसे अर्थात (5W+1H) में छिपा है।
कैरियर संबंधी विविध संभावनाओं पर व्यापक चर्चा करते हुए डॉक्टर चमोला ने बताया की कक्षा 12 की उपरांत हमें अपने द्वारा तय किए गए कैरियर हेतु विभिन्न विषयों का किस प्रकार अध्ययन करना है तथा डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, गणितज्ञ, अर्थशास्त्री, पुलिस विभाग, सेना के विविध अंग जैसे थलसेना, वायु सेना एवं जल सेना, अध्यापक, अन्वेषण कर्ता, फ़िल्म निर्माता, यूट्यूबर, सोशल मीडिया इंफ्लून्सर, रील मेकर आदि करियर कैसे बनाए जा सकते हैं। इसके लिए हमें न केवल कठिन परिश्रम करना होगा बल्कि पूर्व निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक सुनियोजित योजना एवं कार्य विधि बनाकर उसका अनुसरण करना होगा। कहा भी गया है की बेहतर करियर विकल्प के चुनाव से ही प्राप्त होता है सुखद एवं सुरक्षित भविष्य।
इसके उपरांत कोतवाली लक्सर से कमल कांत रतूड़ी, सब इंस्पेक्टर ने बताया कि वर्तमान में किस प्रकार साइबर क्राइम एक बढ़ता हुआ अपराध का क्षेत्र बन गया है। उन्होंने बताया कि इससे बचने के लिए क्या-क्या उपाय किए जाने चाहिए। इसके साथ ही विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म्स अथवा सोशल साइट्स की फेक आईडी के माध्यम से आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है। आप किसी भी दशा में इनके झांसे में ना आए तथा तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। लक्सर कोतवाली की उप निरीक्षक प्रियंका नेगी ने बताया की वर्तमान तकनीकी युग के दौर में डिजिटल अरेस्ट एक महत्वपूर्ण साइबर क्राइम का प्रकार उभर कर सामने आया है, जिसके माध्यम से नकली यूजर द्वारा विभिन्न सरकारी एजेंसियों के अफसर के रूप में दबाव बनाकर डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है तथा उनसे धन की उगाही अथवा लूट की जा रही है। ऐसी दशा में अपने आप को सुरक्षित रखें किसी के भी द्वारा आपको किसी भी दशा में डिजिटल अरेस्ट नहीं किया जा सकता है जब तक कि आप उनसे संपर्क में ना आए तथा अपनी महत्वपूर्ण जानकारी उनसे शेयर न करें किसी भी असुरक्षा की दृष्टि में पुलिस हेल्पलाइन अथवा इसकी लिखित शिकायत कोतवाली में की जा सकती है। वर्तमान युग में साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होना नितांत आवश्यक है।
द्वितीय सत्र में डॉ सतीश कुमार शास्त्री, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज भोगपुर ने बताया कि किसी भी छात्र के जीवन में माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हमें उनका सदैव आदर करना चाहिए तथा माँ ही हमारे प्रथम पाठशाला होती है ।
विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा कैरियर संबंधी विभिन्न चार्ट एवं मॉडल तैयार किए गए। मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा उनका अवलोकन कर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का समापन करते हुए डॉ दीपक कुमार शर्मा प्रधानाचार्य ने समस्त अतिथियों वक्ताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा प्रसन्नता व्यक्त की कि इस कार्यशाला के माध्यम से न केवल छात्र-छात्राओं को बेहतर विकल्प चुनने का अवसर प्राप्त होगा तथा वह अपना सुखद भविष्य बना सकेंगे बल्कि वर्तमान दौर में साइबर क्राइम से भी बचने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई इस अवसर पर मयंक गोयल, रवीश कुमार, करुणा सैनी, वंदना सैनी, शानू भट्ट, रीना सैनी आदि भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना गुसाईं ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *