देहरादून-प्रदेश के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं के लिये उत्तम गुणवत्ता एवं उचित दरों पर बिजली की उपलब्धता हेतु यूपीसीएल हमेशा से कटिबद्ध है। चुनौती पूर्ण प्रतिस्पार्धात्मक परिस्थितियों के बावजूद यूपीसीएल पूरे प्रदेश में हर गांव, हर घर तक सुचारू रूप से विद्युत की मांग की आपूर्ति सतत् बनाये रखने हेतु संकल्पित है। प्रबन्ध निदेशक के कुशल नेतृत्व तथा इनोवेटिव पावर पर्चेज स्ट्रेटजी के फलस्वरूप आज यूपीसीएल द्वारा प्रदेश भर के विरल अविरल उद्योगों, शहरों, दूर दराज गाँवों में सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाये रखने में सफलता प्राप्त की है।
इसी क्रम में प्रबन्ध निदेशक द्वारा प्रदेश भर में शीतकाल के दौरान आगामी निकाय चुनाव तथा राष्ट्रीय खेलों के मुख्य स्थानों पर बेहतर विद्युत आपूर्ति की निरन्तरता बनाये रखने हेतु सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को यथा आवश्यक निर्देश दिए गए हैं । सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को संबंधित स्थलों पर हाई अलर्ट मोड़ में तैनात रहने तथा सभी स्थलों की विद्युत आपूर्ति की संकलित रिपोर्ट मुख्यालय कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। आगामी शीतकाल में बेहतर विद्युत आपूर्ति बनाए रखने हेतु निदेशक परिचालन को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी क्षेत्रीय अधिकारियों का समय समय पर विद्युत आपूर्ति से संबंधित पहलुओं पर समीक्षा बैठक तथा प्रगति का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।
आगामी राष्ट्रीय खेलों तथा निकाय चुनाव हेतु चिन्हित स्थानों में विद्युत सम्बन्धी किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो हेतु सभी अधिकारी सम्बन्धित सभी उपसंस्थानों, एच०टी०/एल०टी० लाइनों तथा स्ट्रीट लाईटों की स्थिति का नित्य प्रतिदिन अनुश्रवण किया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा आकस्मिक स्थिति हेतु सभी स्थलों में सामाग्री यथा कन्डक्टर, केबिल, पोल, ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए जिससे विद्युत व्यवधान होने पर न्यूनतम समय अवधि में विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा सके। प्रबंध निदेशक द्वारा क्षेत्रीय समस्त मुख्य अभियन्ताओं को WhatsApp के माध्यम से भी विद्युत आपूर्ति की स्थिति की जानकारी तथा सभी अधीक्षण अभियन्ताओं / अधिशासी अभियन्ताओं को अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले 33/11 के0वी0 उपसंस्थानों एवं उनसे निकलने वाले 11 के0वी0 फीडरों का निरीक्षण करने हेतु भी निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु लाईनों के बीच में आ रहे पेड़ों एवं टहनियों की लोपिंग-चोपिंग समय से कराना तथा समस्त ट्राली परिवर्तकों की उपलब्धता कार्यशील स्थिति में है एवं किसी भी आकस्मिकता के लिये उपलब्ध हैं सुनिश्चित किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया है।