हरिद्वार 11 फरवरी, 2025 रा०ज०मा०वि० कबुलपुर रायघटी विकास खण्ड लक्सर जनपद हरिद्वार में इस्पैक्टर कपिल अहलावत एवं उनकी 10 सदस्यों की टीम द्वारा श्री सुरेश कुमार दराल (कमांडेट) 15वी वाष्हिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के तत्वाधान में स्कूल सेफटी प्रोग्राम (एसएसपी) के अन्तर्गत आपदाओं से निपटने के लिए कक्षा 6 से 10 तक की छात्राओ के साथ-साथ सभी शिक्षिकाओ एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियो को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
ओवरव्य ऑफ एन०डी०आर०एफ० रोल और रिस्पोसिविलिटी ऑफ एन०डी० आर० एफ० हदय घात होने पर उपाय (सीपीआर) गला चौक होने पर उपाय (एफबीएओ) ब्लीडिंग कंट्रोल, इमरजेंसी / नॉन इमरजेंसी मूव, इंप्रवाइज तरीके से स्ट्रैचर तैयार करना, फाया इमरजेंसी बाढ, भूकम्प के दौरान क्या करे, क्या न करे, यह कर के दिखाया गया, और इंप्रोवाइज फलोटिंग डिवाइस तथा रोप रेस्क्यू के बारे में प्रदर्शन किया गया। जिसमे विद्यालय की छात्राओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भविष्य मे आने वाली किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिए नये तरीके व गुर सीखने का प्रयास किया।
इस अवसर पर विद्यालय की स०अ० एल०टी० श्रीमती मोनिका भटनागर, श्रीमती मंजु पंवार, श्रीमती रश्मिी गुप्ता, श्री अशोक कुमार, सोनी नेगी आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जदुनाथ सिंह ने 15 वी वाहिनी रा०आ० मो० बल रुद्रपुर उत्तराखण्ड के श्री सुरेश कुमार दराल (कमांडेट) के तत्वाधान मे एन०डी०आर०एफ० के 11 सदस्यों की टीम द्वारा छात्राओं को दिये गये उत्कृष्ट प्रशिक्षण की खूब सराहना की।