हरिद्वार-गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में महान वैज्ञानिक सी वीं रमन की खोज रमन प्रभाव के सम्मान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संकायाध्यक्ष प्रो० विपुल शर्मा ने किया। उन्होंने शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विज्ञान मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है और नवाचार के माध्यम से समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने युवा छात्रों ने विज्ञान एवं तकनीकी में ग्लोबल लीडर बनने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अभिषेक कुमार शुक्ला ने अपने व्याख्यान में भारतीय विज्ञान संपदा को विकसित भारत के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने वैज्ञानिक दृष्टिकोण की आवश्यकता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आये निखिल रंजन ने कहा कि छात्रों को नवाचार एवं इंटर्नशिप के माध्यम से नए अवसरों के बारे में बताया । उन्होंने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे स्किल डेवलेपमेंट कोर्स एवं इंटर्नशिप प्रोग्राम की जानकारी साझा की। विभागाध्यक्ष प्रो० मयंक अग्रवाल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि तकनीकी के इस युग में छात्र देश में चल रहे विभिन्न कार्यकमों के माध्यम से छात्र नए नए नवाचार एवं अनुसंधान के लिए आगे आए। प्रो० एम० एम० तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हुए वैज्ञानिक सोच को अपनाने ओर समाज में वैज्ञानिक चेतना को फैलाने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस स्वयंसेवक अभिनव सिंह ने किया।
इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ लोकेश जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन विज्ञान प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जिसमें 200 छात्रों ने प्रतिभाग कियान । इंटर्नशिप कॉर्डिनेटर एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मयंक पोखरियाल ने बताया कि कार्यक्रम का थीम विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेत्तृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में डॉ० सुनील पंवार , डॉ विवेक गोयल, डॉ० संजीव लम्बा , डॉ० प्रवीण पांडे ,डॉ० देवेंद्र सिंह , डॉ० अजय कुमार, डॉ० बृजेश सिंह, डॉ० अतुल वार्ष्णेय, कृष्णावीर सिंह , एनएसएस स्वयंसेवक, छात्र आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कुलपति प्रो० हेमलता के एवं कुलसचिव प्रो० सुनील कुमार ने शिक्षकों एवं छात्रों बधाई दी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *