रुड़की हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार के आदेश एवं निर्देश के आदेश के अनुपालन में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में टीम द्वारा संवेदनशील संस्थान हिमालय मैसर्स नेचुरल वेलनेस फूड्स स्टोर लिमिटेड दोलतपुर थाना क्षेत्र बहादराबाद एवं मैसर्स राणा प्रोजन फूड्स स्टोर लिमिटेड ग्राम सुधारी जौरासी थाना क्षेत्र सिविल लाइन रुड़की का अग्निशमन एवं सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया गया एवं दोनों संस्थानों में माक ड्रिल एवं अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्थान में कार्यरत समस्त स्टाफ को अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि के बारे में विस्तार से बताया गया एवं दोनों संस्थानों के प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि आपके संस्थान में बेहद ख़तरनाक अमोनिया गैस का प्रयोग किया जाता है।ऐसे स्थान पर ब्रीदिंग अपेरटस सेट अमोनिया सूट एवं आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों के प्रयोग किया जाना अति आवश्यक है।
ऐसे संवेदनशील संस्थान में कार्यरत समस्त स्टाफ को कार्य के दौरान आवश्यक जीवन रक्षा उपकरणों का प्रयोग करना चाहिए ।
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल एवं अभ्यास कार्यक्रम आयोजित करते रहे ।
मानव जीवन सबसे महत्वपूर्ण होता है संस्थान में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारी प्रथम रिस्पांडर रूप में कार्य करते हैं ।
इसलिए समस्त स्टाफ को उपकरणों की प्रयोग विधि एवं जानकारी होना नितांत आवश्यक है किसी भी प्रकार की लापरवाही जीवन को ख़तरे में डाल सकतीं हैं।
हमेशा जागरूक एवं सजग रहें अग्नि शमन एवं जीवन रक्षक उपकरणों को हमेशा कार्यशील एवं उच्च कोटि की दशा में रखें ।
दोनों संस्थानों के प्रबंधकों द्वारा फायर यूनिट रुड़की की टीम द्वारा संस्थान में मॉक ड्रिल एवं अभ्यास कार्यक्रम आयोजित करने पर फायर टीम का आभार व्यक्त किया।
आपातकालीन नम्बर 112 के महत्व को भी अवगत कराया गया ।
*पुलिस टीम*
लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
चालक मोहन सिंह नेगी फायरमैन शंकर कुमार फायरमैन रविन्द्र सिंह