हरिद्वार 03 मार्च 2025* जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक कल्याण परिषद हरिद्वार की बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनने के पश्चात संबंधित विभागों को सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
रुड़की के पूर्व सैनिकों ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया साथ ही देवभूमि सैनिक लीग द्वारा हरिद्वार में निवासरत पूर्व सैनिकों के लिए कैंटीन की व्यवस्था एवं सैनिक मिलन केंद्र की स्थापना हेतु जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन भी सौंपा गया।
बैठक में तीन पूर्व सैनिक अधिकारी, 52 पूर्व सैनिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी सम्मिलित हुए।
बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर डॉ. सरिता पवार द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों के योगदान की सराहना की और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।यदि पूर्व सैनिक त्रैमासिक बैठक में उपस्थित नहीं हो पाते, तो वे ज़िला सैनिक कल्याण कार्यालय या तहसील दिवस के माध्यम से भी अपनी समस्याएँ शासन तक पहुँचा सकते है,साथ ही उन्होंने कहा कि अगली त्रैमासिक बैठक में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों से अनुरोध किया गया कि वे अपनी समस्याओं से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज़ पूर्व में ज़िला सैनिक कल्याण कार्यालय को उपलब्ध कराएँ। इससे संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रेषित की जा सकेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे , अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, एलडीएम संजय संत,एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा,कर्नल एसके शर्मा, कर्नल मान सिंह, सूबेदार मेजर डी सी सकलानी, जूनियर वारंट ऑफिसर वीएस चौबे, कैप्टेन जीवानंद बुड़कोटी, सार्जेंट पीके शर्मा, कैप्टेन विपिन जोशी, हवलदार राजेश कुमार, हवलदार मेघराज, हवलदार अरविंद आदि