दिनांकः 01 फरवरी, 2025 देहरादून
वित्तीय वर्श 2024-25 में पूर्ण राजस्व वसूली की प्राप्ति हेतु यूपीसीएल प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी क्षेत्रीय इकाईयों को सख्त दिशा निर्देश जारी किये हैं। बता दें कि गत वित्तीय वर्ष में यूपीसीएल द्वारा रिकार्ड 9905 करोड़ की राजस्व वसूली सुनिष्चित की गई थी जिसको आधार बनाकार इस वित्तीय वर्ष में यूपीसीएल द्वारा लक्ष्यांे के सापेक्ष। शतप्रतिशत् राजस्व वसूली करने का ध्येय रखा गया है। इन लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रबन्ध निदेशक द्वारा नित्य प्रतिदिन परिचालन व क्षेत्रीय इकाईयों के साथ समीक्षा बैठक की जा रही है तथा शतप्रतिशत् राजस्व वसूली हेतु अधिकारियांे को दिये सख्त निर्देष के साथ-साथ समस्त अधिकारियों को दिशा निर्देष भी निर्गत किये जा रहे हैं जिनका विवरण निम्नानुसार हैः-
1. प्रबन्धनिदेशक द्वारा खण्डवार सभी अधिकारियों को राजस्व लक्ष्यों के सापेक्ष शत्प्रतिशत वसूली तथा सभी उपखण्डों में मेगा कैम्प/षिविर लगाने व उसका प्रचार प्रसार किया जाना सुनिष्चित करेंगे।
2. सभी खण्डों में बकाया धनराषि वाले संयोजनों के विरूद्ध नोटिस जारी करने एवं पिछले बकाया की भी वसूली किये जाने हेतु निर्देषित किया गया।
3. सभी अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि वह व्यक्तिगत रूप से सम्बन्धित सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर राजस्व की वसूली हेतु समुचित प्रयास सुनिष्चित करेंगे।
4. अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर सभी अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित रहकर राजस्व वसूली की कार्यवाही सुनिष्चित करेंगे तथा बेहतर प्रदर्षन करने वाले मण्डलों, खण्डों एवं उपखण्डों को सम्मानित किया जायेगा।
5. अधिक बकाया धनराषि के संयोजन को विच्छेदित किया जाना तथा उपभोक्ताओं को फोन के माध्यम से भी सूचित कर बिल जमा करने हेतु प्रेरित किया जाना सुनिष्चित करेंगे जिससे विद्युत संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही ना करनी पड़े।
6. सरकारी अवकाष के दिनों में भी सभी कैष कलेक्षन काउन्टर व कार्यालय खोलने हेतु निर्देषित किया गया है जिससे उपभोक्ताओं की बिल सम्बन्धी समस्याओं का निवारण कर भुगतान प्राप्त किया जा सके।
7. प्रबन्ध निदेषक महोदय द्वारा निर्देषित किया गया कि सभी अधिकारीगण दूरदराज के इलाकों तथा पर्वतीय क्षेत्रों में बिलिंग दक्षता में बढ़ोत्तरी हेतु षतप्रतिषत मीटर रीडिंग पर विषेश जोर दिया जाना सुनिष्चित करेंगे।
8. सभी अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में यदि विद्युत भार बढ़ाने की आवष्यकता हो हेतु सम्मानित उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करेंगे।
9. प्रबन्ध निदेषक, यू0पी0सी0एल0 द्वारा समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि यू0पी0सी0एल0 के सभी उपभोक्ता सेवा केन्द्रों/राजस्व संग्रहण केन्द्रों पर दिव्यांगजनों, महिलाओं एवं वरिश्ठ नागरिकों की सुविधा व सुगमता के लिये केन्द्रों में सुरक्षित एवं आरामदायक बैठने का स्थान, बिल जमा करने के लिये पृथक लाईन तथा बिजली से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने हेतु आवष्यक कार्यवाही किया जाना सुनिष्चित करें।