नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 43वें भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 (IITF) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखण्ड राज्य का पैवेलियन स्थापित किया गया हैं। आज श्रीमती ऋतु खण्डूरी, मा0 विधानसभा अध्यक्षा, उत्तराखण्ड सरकार एवं श्री सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड पैवेलियन का भ्रमण किया गया। इस अवसर मा0 विधानसभा अध्यक्षा महोदया एवं श्री सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रगति मैदान के हॉल न0-04 में स्थापित उत्तराखण्ड पैवेलियन में लगे राज्य के स्टार्टअप, हथकरघा एवं हस्तशिल्प एवं लघु उद्यम उत्पादों के अतिरिक्त पैवेलियन में स्थापित विभागीय स्टॉल हिमाद्रि इम्पोरियम, देहरादून उत्तराखण्ड बांस एवं रेशा विकास परिशदए देहरादून उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, देहरादून, उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद, देहरादून के स्टॉलों का भी भ्रमण किया गया एवं उनके द्वारा राज्य के स्टॉलों में लगे विभिन्न प्रकार के उत्पादों की सराहना की गयी।
इस वर्ष भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की थीम “विकसित भारत@2047 (Viksit Bharat @2047)” पर आधारित है मेले में फोकस राज्य झारखंड और भागीदार राज्यों में बिहार और उत्तर प्रदेश के रूप में प्रतिभाग कर रहा है।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।