हरिद्वार 08 जनवरी 2025
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने अवगत कराया है कि वर्तमान शीतकालीन आपदा के दृष्टिगत बढ़ती शीतलहर व ठण्ड के प्रकोप से बेसहारा, निर्धन व गृहविहीन / निराश्रित व्यक्तियों को शीतलहरी/ठण्ड के प्रकोप से बचाव हेतु जिलाधिकारी द्वारा महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, रुड़की व क्षेत्रीय प्रबन्धक सिंडकुल, हरिद्वार को सी०एस०आर० मद से निःशुल्क कम्बल व गर्म कपडे (स्वेटर, मौजे, शॉल, आदि) उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
मैं० नीलगिरी इलेक्ट्रिकल्स प्राईवेट लिमिटेड, सिडकुल हरिद्वार द्वारा 500 नग कम्बल जिला प्रशासन को सहयोगार्थ उपलब्ध कराये गये। जिलाधिकारी महोदय, द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिकारी, हरिद्वार को दिये गये निर्देशों के अनुपालन में समस्त तहसीलों को 100-100 नग कम्बल ठण्ड के प्रकोप से बचाव के दृष्टिगत बेसहारा, निर्धन व गृहविहीन / निराश्रित व्यक्तियों को वितरित किये जाने हेतु आज ही उपलब्ध कराये गये।
जिलाधिकारी महोदय, द्वारा मैं० नीलगिरी इलेक्ट्रिकल्स प्राईवेट लिमिटेड, सिडकुल हरिद्वार टीम को 500 नग कम्बल उपलब्ध कराये जाने हेतु धन्यवाद/आभार व्यक्त किया गया तथा सिडकुल स्थित अन्य औद्योगिक इकाईयों को भी शीतलहरी/ठण्ड के बचाव हेतु अच्छी गुणवत्ता के कम्बल कम्बल व गर्म कपडे (स्वेटर, टोपी, मौजे, दस्ताने व शॉल, आदि) जरूरतमंदो को उपलब्ध कराये जाने हेतु आहवान किया गया।