हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल का बच्चों एवं महिला संबंधी मामलों में विशेष दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त के अनुपालन में हरिद्वार AHTU पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23/08/2024 को कोतवाली नगर हर की पैड़ी क्षेत्र गंगा घाट पर एक बालक जो कि लावारिश हालत में बैठा मिला।
पुलिस टीम द्वारा बालक सें उसके बारे में जानकारी की गई तो बालक रोने लगा बालक ने अपना नाम अमन पुत्र उमेश निवासी मितलोली तहसील बिसौली चंदौसी (मुरादाबाद) उत्तर प्रदेश बताया।
उक्त बालक ने यह भी बताया कि वह दो दिन पहले अपने पिताजी के डांटने से घर से नाराज़ होकर ट्रेन द्वारा हरिद्वार आ गया है।
उक्त टीम द्वारा बालक को तत्काल रेस्क्यू कर AHTU कार्यालय लाया गया जहां पर बालक की काउंसलिंग की गई उसके बाद चिकित्सा परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
जहां पर बालक का चिकित्सा परीक्षण कराया गया तथा बालक को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा उक्त बालक के परिजनों की तलाश जारी है। बाद आवश्यक/विधिक कार्यवाही व आदेशानुसार बाल कल्याण समिति के बालक को खुला आश्रय गृह ज्वालापुर के संरक्षण में दिलवाया गया।
*पुलिस टीम :*
1.हेoका0 राकेश कुमार
2.म0हे0का0 विनीता सेमवाल
3.का0 दीपक चन्द