आज 24 दिसंबर 2023 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मुंडा खेड़ा कला के प्रांगण में लोक संस्कृति दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्था अध्यक्ष श्री विनोद कुमार जी ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। तत्पश्चात गढ़वाली में प्रार्थना नमो भगवते के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात कक्षा 10 के गिरीश सैनी एवं कक्षा 9 के नमन ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 11 एवं 12 की बालिकाओं द्वारा चेत की चैत्वावाली गीत पर लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया तब प्रांत अनस कक्षा 6 अरमान अली कक्षा 10 रिया कक्षा 11 विवेक पवार कक्षा 10 ने अपने विचार प्रस्तुत किया तत्पश्चात 11 की बालिकाओं द्वारा लोकगीत गुलाबी शरण पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संतोष कुमार चमोला में लोक भाषा में किया। कक्षा 12 की छात्रा प्रियांशी ने लोकगीत बेडू पाको बारामासा के गायन द्वारा कार्यक्रम को और अधिक रोचक बना दिया।
अंत में विद्यालय के संस्था अध्यक्ष, शिक्षको एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरित किया। इस अवसर पर श्री विजय कुमार सक्सेना, श्री अनवारुल हुसैन, श्री ज्ञान प्रकाश शर्मा, श्रीमती सुषमा, श्रीमती गीता, श्री कृष्ण कुमार, श्रीमती नीतू रस्तोगी, श्री ब्रह्मपाल सिंह, श्री जावेद, श्रीमती पूनम एवं अन्य गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी को स्थानीय भोजन झंगोरे की खीर एवम मिष्ठान वितरित की गई।