हरीद्वार
आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में अन्तर्राष्ट्र्ीय ओलम्पिक दिवस‘ मनाया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड स्टेट चैम्पियनशिप की पावरलिफिटंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र रितान्शु शुक्ला एवं उत्तराखण्ड स्टेट चैम्पियनशिप की ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अमन को संस्थान के निदेशक डा0 प्रशान्त गौरव द्वारा सर्टिफिकेट व ट्र्ॉफी देकर सम्मानित किया गया। निदेशक महोदय ने खिलाडियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये उनका उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम में स्पोर्टस इंचार्ज हिमांशु सैनी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह, एचओडी डा0 तृप्ति अग्रवाल, डा0 सुशील कुमार, डा0 शिवानी, सुनीति त्यागी आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।