हरिद्वार समाचार– कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ हरिद्वार की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन ‘शिक्षक भवन’ बहादराबाद पर किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रभारी जिला अध्यक्ष श्री मुकेश चौहान जी ने व संचालन जिला मंत्री श्री जितेंद्र चौधरी जी ने किया ।
बैठक में समस्त ब्लाकों के पदाधिकारी एवं जिला कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से लिये गए निर्णय के अनुसार दिनांक 26/07/2021 को ब्लॉक भगवानपुर, नारसन व रुड़की तथा दिनांक 27/07/2021 को ब्लॉक बहादराबाद, लक्सर व खानपुर के त्रिवार्षिक अधिवेशन/निर्वाचन कोरोना गाईड लाईन के नियमों का पालन करते हुए समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर सम्पन्न कराए जाएंगे ।
बैठक में मा. शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडे जी के आगामी गोरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा हरिद्वार भ्रमण पर प्रदेश संगठन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार इस कार्यक्रम का साहयोग करने के साथ साथ प्रदेश एवं जिले स्तर की शिक्षक समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में समस्त ब्लॉक के पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने ब्लॉक की शिक्षक समस्याओं एवं कार्यालयों की शिथिलता, लंबित कार्यों जैसे वर्षों पुराने चिकित्सा प्रतिपूर्ति, पूर्व के फार्म-16 (S.S.A.) स्थायीकरण, वित्तीय अवशेष, जी.पी.एफ., सेवा पुस्तिका अपूर्ण होना, शिक्षामित्रों को पूर्ण योग्यता रखते हुए भी प्रक्रिया लंबित होना, होल्डन कार्ड के संचालन में अनेक कठिनाइयों व त्रुटियों का निस्तारण न होना, पदोन्नति प्रक्रिया लंबित रहना आदि अनेकों समस्यायों पर चर्चा हुई, जिस पर जिला संघठन द्वारा निर्णय लिया गया है कि शीघ्र ही जिला शिक्षाधिकारी (प्रा. शि.) हरिद्वार को अवगत कराकर समस्याओं का समाधान कराने का निर्णय हुआ है ।
मुख्य वक्ताओं में श्री मनमोहन शर्मा, श्री बबलू सिंह, श्री बीर सिंह, श्री अनिल चमोली, श्री प्रविंद्र कुमार, श्री राजीव शर्मा, श्री आशीष कुमार, श्रीमती कामिनी, श्रीमती अनुराग्नि, जिला कोषाध्यक्ष श्री राजबीर सिंह, श्री संजय कुमार, श्री अरविंद चौहान, श्री मुनीश यादव, श्री पंकज लोचन, श्री राकेश पंवार, श्री हेमेंद्र कुमार, श्री संजय शर्मा आदि ने आने विचार रखे