हरीद्वार

जनपद में अपने आगमन के बाद से ही एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह लगातार कानून व्यवस्था में सुधार, महिला अपराधों के प्रति संजीदगी एवं संगठित अपराधियों पर कड़े प्रहार (गैंगस्टर, संपत्ति कुर्की, जब्तीकरण, मुनादी, इनामी राशि इत्यादि) करने के साथ-साथ अपराध पर लगाम लगाने के लिए काम कर रहे अपने जनपद के पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति भी चिंतित हैं एवं सुधार हेतु लगातार प्रयत्नशील रहते हैं।

पुलिस कर्मियों की इन्हीं छोटी-बड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा योगगुरु बाबा रामदेव से औपचारिक भेंटवार्ता की गई।

मुलाकात के दौरान श्री अजय सिंह द्वारा साधारण एवं गंभीर रोगों से पीड़ित जनपद पुलिसकर्मियों को पतंजलि में समुचित उपचार दिए जाने के सम्बन्ध में वार्ता की गई।

उक्त सम्बन्ध में सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए श्री रामदेव द्वारा पिछले कुछ समय में पूरे विश्व में आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति के क्रांन्तिकारी प्रसार का जिक्र करते हुए पुलिस के जवानों के किसी भी प्रकार के रोग निवारण में पूर्ण सहयोग देने का ठोस आश्वासन दिया गया।

मुलाकात के दौरान ही विभिन्न असामाजिक तत्वों द्वारा संस्था (पतंजलि) का नाम खराब करते हुए की जा रही विभिन्न प्रकार की साइबर ठगी से जनता एवं संस्था को हो रही परेशानी के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए श्री अजय सिंह द्वारा उक्त साइबर ठगों से निपटने के लिए गंभीरता से कदम उठाते हुए विगत कुछ समय में संस्था की ओर से विभिन्न थानों में दर्ज हुए ऐसे साइबर मुकदमों के त्वरित निस्तारण हेतु पुलिस टीम गठित करने साथ ही इस बारे में और अधिक लोगों को जागरूक किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार की ऑनलाइन ठगी रोकना बेहद आवश्यक है, हमारी टीमें इस दिशा में काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *