हरिद्वार
आज दिनांक 18 अप्रैल 2023 को अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखंड देहरादून व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मायापुर हरिद्वार के नेतृत्व में स्वयंसेवी संस्था शांतिकुंज हरिद्वार के स्टाफ एवं कर्मचारियों के साथ अग्नि सुरक्षा के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी के दौरान संस्थान के स्टाफ एवं कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, गोष्ठी के उपरांत संस्थान में उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों के संचालन की कार्यविधि के बारे में जानकारी देने के साथ ही संस्थान के स्टाफ एवम् कर्मचारियों से अग्निशमन उपकरणों का संचालन कर प्रशिक्षण भी दिया गया। गोष्ठी के दौरान सभी को सुझाव दिया गया कि वह भी अपने स्तर से अधिक से अधिक लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।*