हरीद्वार
आज दिनांक 17 फरवरी 2023 को रात्रि 01:11 बजे MDT के माध्यम से पंतद्वीप पार्किंग में सर्वानंद घाट के निकट झोपड़ी में लगी आग के नजदीक में स्थित अन्य झोपड़ियों की ओर बढ़ने की सूचना पर फायर यूनिटों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से पंम्पिग कर होजरील के माध्यम से आग को बुझाकर शांत किया गया। इस दौरान शिवरात्रि कांवड़ मेला ड्यूटी में खड़खड़ी व हर की पैड़ी में तैनात फायर यूनिटें भी घटनास्थल पर पहुंच गयी थी। अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।*