हरीद्वार
पुलवामा अटैक की जंयति के उपलक्ष्य में एच0ई0सी0ग्रुप आॅफ इंस्ट्ीटयूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में शहीद जवानो को कैडिल प्रज्वलित कर अध्यापक और विद्याार्थियों ने भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति दीपशिखा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर एच0ई0सी0ग्रुप आॅफ इंस्ट्ीटयूशन्स, हरिद्वार डायरेक्टर प्रो0 (डाॅ0) अंशुल शर्मा ने बताया कि किस प्रकार 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी0आर0पी0एफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमे 40 भारतीय सुरक्षाकर्मी शहीद हुए, उन्होने कहा की देश उनके बलिदान को कभी नही भुल सकता। आतंकवाद के खिलाफ उनका शौर्य एवं अदम्य साहस हमेशा बना रहेगा। उन सभी शहीदों के परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए अन्त में सभी शहीदों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में डाॅ0 तृाप्ति अग्रवाल, डाॅ0शिवानी, नुपूर, मेहुल, नेहा टाक, रश्मि, सुनिती आदि शिक्षिकंाए मौजुद रही।