हरिद्वार, 19 मई। राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री डीपी यादव व भारतीय किसान यूनियन अंबावता के अध्यक्ष चैधरी ऋषिपाल अंबावता ने जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राकेश वालिया की धर्मपत्नि श्रीमती आशा वालिया के निधन पर गहरा शौक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। शुक्रवार को राकेश वालिया के जगजीतपुर स्थित आवास पर पहुंचे डीपी यादव ने श्रीमती आशा वालिया के निधन पर शोक जताया और परिवार को सांत्वना दी। डीपी यादव ने कहा कि आशा वालिया मृदुभाषी और कुशल गृहणी थी। वालिया परिवार को आगे बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका रही है। असमय उनका निधन होना पूरे परिवार के लिए भारी क्षति है। ईश्वर आशा वालिया को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और राकेश वालिया और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। भाकियू अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी ऋषिपाल अंबावता ने कहा कि श्रीमती आशा वालिया ने एक ममतामयी मां और कुशल गृहणी के दायित्व को कुशलतापूर्वक निभाया। उनका निधन वालिया परिवार के लिए भारी क्षति है। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल एक्कड़ कलां के अध्यक्ष महंत अमनदीप सिंह व संत गुरजीत सिंह ने भी आशा वालिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। मां गंगा उन्हें अपनी गोद में स्थान दे और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। इस दौरान चैधरी कुलदीप वालिया, रजनी वालिया, सत्यनारायण शर्मा, अमित वालिया, हिमांशु वालिया, नितिन वालिया, महंत अमनदीप सिंह, स्वामी आदियोगी आदि मौजूद रहे।