हरिद्वार 12 मई 2023। आज स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी में बिजनेस क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के एमबीए, बीबीए, बीसीए एवं पोलिटेक्नि के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ कर भाग लिया। प्रतिायोगिता में प्रथम कृशांग, द्वितीय आर्यन एवं तृतीय दो छात्र तन्मय एवं उज्जवल मानी आये। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि इस प्रकार की क्विज प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं में बौद्धिक विकास होता है। प्रतियोगिता का संचालन दीप्ती चौहान एवं ऋतिका कौशिक द्वारा किया गया। विजेताओं एवं भाग लेने वाले प्रतियोगियों को अशोक कुमार गोतम, प्रधानाचार्य, डीन राहुल कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतिायोगिता में भाग लेने वाले छात्रों में अनुराग कश्यप, संजना, शिविका, कनिका, गौरव, दीक्षा, आदित्य, रितिका, वरूण, खुशी त्यागी, अंशीका सैनी, अंशु, छाया, देव, वंश, अमन, हर्ष चौहान, प्रीति, अभिषेक कुमार, अजय, प्रिया, रिया मिश्रा, शिवांगी, तन्मय, आर्यन, अराध्य, संजय, शिवम, सोनू, शशंाक यादव ने भाग लिया।
डॉ0 जयलक्ष्मी
निदेशक