हरिद्वार श्री अवध बिहारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय टिबरी का नवीनीकरण किया गया है जिसमें एक स्मार्ट क्लास हाल बनाकर, 6 कंप्यूटर, दो स्मार्ट टीवी, दो इनवर्टर, इंटरनेट कनेक्शन, 90 कुर्सियां, 66 बच्चों को बैठने के लिए डाइनिंग टेबल, एक क्लास रूम एवं किचन का नवीनीकरण, एक बच्चों को पानी पीने के लिए प्याऊ, बच्चों को झूलने के लिए झूले और एक मंच तैयार किया गया जिसमें एक फूलों की क्यारियों सहित एक गार्डन भी तैयार किया गया। यह कार्य सभी पूर्ण होने के बाद आज सुसज्जित विद्यालय को बच्चों की पढ़ाई के लिए विद्यालय को सौंप दिया गया है। इस नवीनीकरण विद्यालय का इनोवेशन विप्रो प्लांट हेड शरद सक्सेना, मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ता व श्री अवध बिहारी चैरिटेबल के डायरेक्टर सुरेंद्र त्यागी द्वारा किया गया। विप्रो के हेड शरद सक्सेना ने बताया श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्कूल का नवीनीकरण बहुत ही अच्छी तरह से किया गया है जिसमें बच्चों का सुविधा का बहुत ही ध्यान रखा गया है। उन्होंने बच्चों को यह भी कहा की बच्चे प्राइवेट स्कूल की तरफ मोहित ना हो अब इस स्कूल में स्मार्ट क्लास सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं बच्चे जो एक प्राइवेट स्कूल में होती हैं इस अवसर पर श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर सुरेंद्र त्यागी ने विप्रो का धन्यवाद करते हुए कहां के श्री अवध बिहारी ट्रस्ट ने इस स्कूल में कोई कमी नहीं छोड़ी है बच्चों को ऑनलाइन क्लास के लिए बड़ी स्क्रीन एवं कंप्यूटर लगाए गए हैं जो बच्चे अच्छी तरह से पढ़ाई कर सकें एवं खेलकूद के लिए मजबूत झूले गार्डन बनाए गए हैं जिससे उन्हें स्वस्थ रहने का लाभ मिल सके इस कार्यक्रम में भाग लेने कुलदीप रैना, जीवन कुलकर्णी, प्रेमजी फाउंडेशन दीपक अजीम, वीरेंद्र नेगी, सुधांशु , केके अग्रवाल, आयुषी और शिवांगी त्रिपाठी, डॉक्टर इला त्यागी। श्री अवध बिहारी चैरिटेबल के डायरेक्टर सुरेंद्र त्यागी, सुशील चौधरी, राजेंद्र जिंदल, अनुज कुमार, संध्या अग्रवाल, मोहित शर्मा, रामजी, चैतन्य वशिष्ठ आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *