हरिद्वार, 17 मई। बिशनपुर कुंडी स्थित आदियोगी महापीठ के परमाध्यक्ष स्वामी आदियोगी महाराज ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि के चलते गरीबों का अपने घर का सपना साकार हो रहा है। स्वामी आदियोगी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रोशनाबाद स्थित इंद्रलोक फेज टू में गरीबों के लिए रिकाॅर्ड समय में 528 आवास तैयार कर उन्हे लाभार्थियों को सौंपा जाना सरकार का सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशासनिक कुशलता से लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का जो मंत्र दिया था। उसे साकार करने के लिए प्रधानमंत्री दिन रात मेहनत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कोरोना काल से संचालित मुफ्त राशन योजना से देश के करोड़ो गरीबों को राहत मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से प्रगति कर रहा है। योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। महंत जयेंद्र मुनि, महंत गोविंददास, महंत प्रेमदास, महंत रघुवीर दास, महंत बिहारी शरण दास, स्वामी ऋषिश्वरानंद, स्वामी ऋषि रामकृष्ण, महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि, महंत जसविंदर सिंह, महंत अमनदीप सिंह, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, महंत प्रेमदास, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद सहित कई संत महंतों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी और मां गंगा से उनकी लंबी आयु की कामना की।