हरिद्वार, 21 दिसम्बर– निंरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने वाराणसी की तर्ज पर हरिद्वार में हरकी पैड़ी काॅरीडोर बनाने की केंद्र एवं राज्य सरकार की योजना का स्वागत करते हुए कहा है कि हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी है। हरकी पैड़ी पर काॅरिडोर बनने से हरिद्वार की एक अलग पहचान बनेगी। उत्तराखंड के व्यापार पर भी इसका असर पड़ेगा। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा है कि काशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकालेश्वर कॉरिडोर के साथ भारत सरकार देश के कई प्राचीन सिद्धपीठ का विकास कर रही है। धर्मनगरी हरिद्वार विश्व की अध्यात्मिक राजधानी है। उत्तराखंड सरकार हर की पौड़ी को कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रही है। यह उत्तराखंड के साथ पूरी दुनिया के लिए विशाल धरोहर होगी और हर की पौड़ी की दिव्यता भव्यता विराट होगी। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि बनारस में काशी विश्वनाथ कोरिडोर बनने के बाद वहां के व्यापार को भी लाभ हुआ है। उत्तराखंड छोटा राज्य है। यहां पर पर्यटन और तीर्थाटन ही सबसे बड़ा व्यवसाय है। कॉरीडोर बनने से उत्तराखंड में व्यापार को लाभ होगा। उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटक व श्रद्धालु सबसे पहले हरिद्वार आते हैं। हरकी पैड़ी काॅरीडोर बनने से हरिद्वार में अधिक संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आएंगे। इससे मठ, मंदिरों और व्यवसाय को होने वाला लाभ कई गुना बढ़ेगा। सरकार को मिलने वाले राजस्व में भी वृद्धि होगी।