हरिद्वार—स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष में पंचपरमेश्वर विद्यापीठ के प्रशिक्षण एवं संदर्भ केंद्र की स्थापना जगजीतपुर हरिद्वार में की गई आदर्श युवा समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी ने कहा कि पंच परमेश्वर विद्यापीठ देश के 09 राज्यों में 20 प्रशिक्षण और सन्दर्भ केन्द्रों का एक साथ शुभारम्भ कर रही है यह केंद्र देश की दिशा व दशा बदलने में कामयाब होगे इन केंद्रो के माध्यम से देश मे विवेकवान कर्मठ मेहनती ईमानदार नेतृत्व विकसित होगा महान आध्यात्मिक संत स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया   जिसकी अध्यक्षता बलवंत सिंह पंवार ने किया और मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व लोकपाल सुनीता चौधरी धर्मसिंह रावत नेहरू युवा केंद्र ओमप्रकाश प्रधानाचार्या नितिन बड़ोनी विनीता मेहता दलमीर सिंह लखबीर सिंह मा0 धर्मेन्द्र आदि ने मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में क्षेत्र के महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायत और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए पंचपरमेश्वर विद्यापीठ, विवेकवान नेतृत्व के विकास हेतु समर्पित संस्थान है। इसके अन्तर्गत समाज और गाँव जीवन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक अध्ययन, प्रशिक्षण, शोध एवं प्रयोगात्मक कार्य किया जाएगा विद्यापीठ द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में तीसरी सरकार अभियान और सहयोगी संगठनों के माध्यम से प्रशिक्षण एवं संदर्भ केंद्र स्थापित किये जा रहे है युवा सामाजिक कार्य और स्व-सरकार के क्षेत्र मे कार्य करने वाले इस केन्द्र के माध्यम से अध्ययन और प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *