हरिद्वार-करवाचौथ पर खरीदारी को लेकर धर्मनगरी हरिद्वार के बाजार सजने लगे हैं। ग्राहकों काे लुभाने के लिए दुकानदार नए-नए ऑफर भी दे रहे हैं। इससे बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है। ज्वेलरी से लेकर कपड़े, मेकअप सामग्री खरीदने में महिलाएं जुटी हुई हैं। महन्दी लगाने वाले अजय ने बताया की सुहागनों को समर्पित महन्दी सबसे ज्यादा प्रचलित होती है त्योहार का सिलसिला एक नवंबर से शुरू होने से कारोबारियों को उम्मीद है रेशु अग्रवाल ने बताया कि सुहागिन स्त्री के लिए अपने पति के लिए तैयार होने से बढ़कर और कुछ नहीं होता। करवा चौथ ऐसा ही त्योहार है। जिसमें महिलाएं मनपसंद साड़ियां, गहने आदि पहन कर सोलह शृंगार कर व्रत रखती हैं और महिलाएं चांद देखकर अपना व्रत खोलती हैं। और हरिद्वार करवा चौथ की मैं मान्यताओं के लिए बहुत ही पौराणिक है क्योंकि भगवान शिव को पाने के लिए हरिद्वार में ही माता पार्वती ने 3000 वर्षों तक तपस्या की थी इसलिए हम भी भगवान शिव पार्वती से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें की तरह हमारा दांपत्य जीवन भी प्रेम से भरा हो