हरिद्वार, 14 अप्रैल। भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर के अंबेडकर नगर में डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान हरिद्वार विधानसभा प्रभारी संजय सैनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डा.भीमराव अंबेडकर एक महान विद्वान एवं समाजसेवी थे। जिन्होंने संविधान का निर्माण कर भारत को एक नई दिशा प्रदान की। बाबा साहब अंबेडकर धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे और अनन्य कोटि के नेता थे। जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया। राष्ट्र निर्माण में उनका अतुल्य योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर देश को उन्नति की ओर अग्रसर करने के लिए अपना योगदान प्रदान करना चाहिए। महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व में स्मरण शक्ति की प्रखरता, बुद्धिमत्ता, इ।मानदारी और प्रचंड संग्रामी स्वभाव का मणिकांचन मेल था। उन्होंने सामाजिक असमानता को दूर करने के लिए दलितों के मानव अधिकार की प्रतिष्ठा हेतु अपना जीवन समर्पित किया। वास्तव में वह सामाजिक परिवर्तन के वाहक थे। शिशुपाल नेगी ने कहा कि डा.भीमराव अंबेडकर ने समाज में समानता लाने के लिए भरसक प्रयास किए और अपना संपूर्ण जीवन दलित उत्थान के लिए समर्पित किया। ऐसे महापुरुषों को समाज नमन करता है। जिन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए एक मजबूत संविधान का निर्माण किया और देश में फैली कुरीतियों का विरोध कर समाज को जागृत किया। राष्ट्रहित में उनके द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्य सदैव लोगों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। इस दौरान ज्वालापुर प्रभारी ममता सिंह, मयंक गुप्ता, अनिल सती, शिशुपाल सिंह नेगी, पवन कुमार, तनुज शर्मा, सतेंद्र कुमार, किरण कुमार दुबे, अशोक कुमार, शाहीन असरफ, सोमवीर सिंह, नारायण कुमार, अकरम कांच वाले, सनोवर अंसारी, प्रवीण कुमार, एड्वोकेट सचिन बेदी, विशाल सैनी, विशाल कुमार, संजय गौतम आदि आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।