हरीद्वार
राष्ट्रीय राजमार्ग (चण्डी चौक फ्लाई ओवर) पर मेंटेनेंस कार्य होने के कारण *आज रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक* रहेगा यह रुट प्लान
आप सभी को अवगत कराना है *आज रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक* भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा चण्डी चौक फ़्लाई ओवर, हरिद्वार से देहरादून जाने वाली लेन मेंटेनेंस के लिए बंद की जानी है जिस पर सभी तरह का यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
उक्त समयावधि में संपूर्ण यातायात अलकनंदा होटल के सामने से सर्विस रोड होते हुए, चण्डी चौक जंक्शन से अपने गंतव्यों को प्रस्थान करेंगे।