हरिद्वार-आज हरिद्वार दौरे पर पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हेलीपैड पर सैरिमोनियल ड्रेस से सजे हरिद्वार पुलिस के जवानों की “लाजवाब सलामी पर” जवानों के उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी हरिद्वार को निर्देशित किया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जवानों की प्रशंसा करने पर “गार्द जवान” उत्साहित नजर आए।