हरिद्वार-नगर की सुविख्यात संस्था एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार की बीकाॅम (आॅनर्स) की छात्रा आस्था सिंघल ने विश्वविद्यालय में 80.55 प्रतिशत अंको के साथ टाॅप करने पर विश्वविद्यालय द्वारा गोल्ड मैडल के लिये चयन किया गया है। यह जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डा0 अंशुल शर्मा ने बताया कि एचईसी काॅलेज की छात्रा आस्था सिंघल को श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, टिहरी गढवाल द्वारा पीस्टलवीड काॅलेज आॅफ इन्फोरमेशन एवं टैक्नोलाॅजी, देहरादून में आगामी 6 जुलाई को होने वाले दीक्षांत समारोह में उत्तराखण्ड के महामहीम राज्यपाल लैफ्टीनैंट जनरल श्री गुरमीत सिंह एवं विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 पी.पी. ध्यानी द्वारा गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया जायेगा।
काॅलेज निदेशक ने बताया कि उक्त छात्रा आस्था सिंघल के पिता श्री अनिल सिंघल का निधन हो चुका है तथा छात्रा की माता श्रीमती दीप्ति सिंघल प्राईवेट नौकरी करती हैं, आस्था सिंघल बचपन से ही होनहार छात्रा है।
संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी ने विश्वविद्यालय टाॅपर आस्था सिंघल को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिये शुभकाॅमनांये दी। साथ ही संस्थान की कार्यवाहक प्राचार्या डा0 मौसमी गोयल, एचओडी डा0 तृप्ति अग्रवाल, क्लास कोअर्डिनेटर रितु मोदी, श्रीमती नेहा टाॅक एवं दीपशिखा बोहरा ने आस्था सिंघल को बधाई दी।