हरिद्वार 20 फरवरी। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट आॅफ मैंनेजमंेट एण्ड टैक्नोलाॅजी में वल्र्ड डे आॅफ सोशल जस्टिस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रेजेंटेशन द्वारा व्यक्त किये। कार्यक्रम का संयोजन दिव्या राजपूत ने किया। उन्होंने बताया कि सभी जाति-धर्मो के साथ समान व्यवहार हो चाहे वह किसी भी जाति का क्यों न हो। उन्होनंे बताया कि इसका सबसे बड़ा उदाहरण स्कूलों एवं कालेजों में देखने को मिलता है। सभी छात्र-छात्राओं की एक यूनिफार्म होती हैं चाहे वह किसी भी वर्ग का छात्र हो । सभी छात्र-छात्राओं को समान शिक्षा एवं व्यवहार अपनाया जाता है। बीबीए प्रथम वर्ष के छात्रों में रिया चैहान, सिद्धार्थ कुमार, कृति श्रीवास्तव, शीतल सक्सेना ने वल्र्ड डे आॅफ सोशल जस्टिस के बारे में प्रेजेंटेशन के द्वारा विस्तार से समझाया। बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रेरणा राठौर एवं नन्दनी नामदेव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डाॅ0 जयलक्ष्मी ने प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर मितांशी विश्नोई, सुधांशु जगता, हिमांशु सैनी, कीर्ति चुग, अंजुम सिददकी, अनुराग गुप्ता, धरणीधर वाग्ले, ज्योति राजपूत, वर्षा रानी आदि उपस्थित रहंे।