हरिद्वार
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चार द्वारा अभियांत्रिकी एवम प्रौद्योगिकी संकाय में चंद्रयान-3 प्रतियोगिता का शुभारंभ संकायाध्यक्ष प्रो० विपुल शर्मा ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का आह्वाहन किया जिससे चंद्रयान मिशन के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम संयोजक एवम एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल ने बताया की इंजीनियरिंग के छात्रों एवम एनएसएस स्वयंसेवकों ने mygov (माईजीओवी) प्लेटफार्म पर जाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया की प्रतियोगिता का उद्वेश्य छात्रों में चंद्रयान मिशन में अभिरुचि पैदा करना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ धर्मेंद्र बालियान ने किया। उन्होंने बताया की कार्यक्रम की रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय को भेजी जाएगी। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ एम एम तिवारी, प्रो० मयंक अग्रवाल, डॉ. संजीव कुमार लांबा, डॉ. गजेंद्र सिंह रावत , बिपिन निषाद आदि शिक्षक ने छात्रों के बीच चंद्रयान मिशन के विभिन्न पहलुओं पर विचार रखे। कार्यक्रम में यश गुप्ता, अनुज शुक्ला , सोमेश्वर, राजीव समेत सैकड़ों छात्रों ने प्रतिभाग किया। कुलपति प्रो सोमदेव शतांशु एवम कुलसचिव प्रो० सुनील कुमार ने सफल आयोजन पर संकाय को बधाई दी।