हरीद्वार

कावड़ पर्व के दौरान एक छोटा भोला कान्हा पुत्र अर्जुन उम्र 4 वर्ष निवासी गांगौर तहसील ऊन जिला शामली उत्तर प्रदेश रुड़की हाईवे पर अपने परिजनों से बिछड़ गया था, छोटा भोला 4 वर्ष के होने के कारण अपना नाम कान्हा व पिता अर्जुन के अलावा कुछ भी नही बता पा रहा था, जिससे उक्त छोटे भोले के बारे में कोई जानकारी न मिलने के कारण हाईवे पर ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्म0गणो द्वारा छोटे भोले कान्हा को कोतवाली रुड़की पर लाया गया । कोतवाली रुड़की से उच्च अधिकारी गणों को अवगत कराकर प्रभारी कोतवाली रुड़की नीहारिका तोमर (आईपीएस) द्वारा छोटे भोले की देखभाल व तालश हेतु कार्यालय में नियुक्त कानि0 टीकम सिह चौहान को निर्देशित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में रुड़की पुलिस द्वारा तत्काल छोटे भोले के मिलने की सूचना कन्ट्रोल रुम को देकर प्रचार- प्रसार हेतु व्टसअप ग्रुफ व फेसबुक /न्यूज चेनल* के माध्यम से छोटे भोले के परिजनो की जानकारी जुटाने की कोशिश की गयी तो सोशल मीडिया के माध्यम से आज दिनांक 16.7.2023 को छोटे भोले के सम्बन्ध में जानकारी मिली कि उक्त छोटा भोला ग्राम गांगौर तहसील ऊन जिला शामली उत्तर प्रदेश का है जिसके परिजन माता/पिता सुनील को जानकारी मिलते ही परिजन अपने परिचितो के साथ कोतवाली रुड़की पर आये और अपने बच्चे को पाकर परिजनों के द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की दिल से प्रशंसा की गयी। और उक्त छोटे भोले कान्हा को सकुशल उसके पिता अर्जुन के सुपुर्द किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *