हरीद्वार
कांवड़ मेला 2023 शुरु होने से पूर्व ही एसएसपी अजय सिंह के स्पष्ट दिशा निर्देशों पर हरिद्वार पुलिस ने पूरे जनपद में वृहद स्तर पर बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया हुआ है।
सत्यापन अभियान के दौरान हरिद्वार पुलिस का मेन मोटिव नकारात्मक एवं आपराधिक घटनाओं में लिप्त होकर समाज के बीच छिपे तत्वों को बाहर निकालना था/है ताकि धर्मनगरी आपराधिक तत्वों की शरण स्थली न बन पाए।
हरिद्वार पुलिस द्वारा मात्र 2 महीनों में की गई कार्यवाही–
*कुल सत्यापन – 44733*
*कुल संदिग्ध व्यक्ति जिनके खिलाफ कार्रवाई -7826*
*कार्यवाही के दौरान कुल गिरफ्तार -1511*
*कुल नगद चालान – 6640*
*वसूला गया कुल संयोजन शुल्क – ₹16.92 लाख/-*
*कोर्ट भेजे गए चालान – 2186*
*गैर राज्य भेजे गई सत्यापन की संख्या – 1764*
कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।