हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग मित्र समिति की एक बैठक आयोजित हुई।
मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन को बैठक में महाप्रबन्धक जिला उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उद्योग मित्र समिति में रखे गये विभिन्न बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में रायपुर लकेश्वरी औद्योगिक क्षेत्र की पानी की निकासी के सम्बन्ध में चर्चा हुई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के प्रथम चरण का 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। एनएचआई के अधिकारियों ने बैठक में ग्राम रायपुर से ग्राम चौली तक नाले के निर्माण के सम्बन्ध में बताया कि हाईवे के किनारे-किनारे बनाई गयी नाली केवल बरसात के पानी की निकासी के लिये बनाई गयी है,जबकि उद्योगों द्वारा भी इसमें पानी छोड़ दिया जाता है, जिसकी वजह से सर्विस रोड भी क्षतिग्रस्त हो जाती है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये भूमि की उपलब्धता पर कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि नाले के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सके। एनएचआई के अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि रायपुर चौक एवं महाड़ी चौक पर सड़क का चौड़ीकरण कर दिया गया है।
सिडकुल में नये उद्योगों की स्थापना पर भूमि की उपलब्धता के सम्बन्ध में बैठक में विचार-विमर्श हुआ, जिस पर क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल न बताया कि सिडकुल फेज-2 का कार्य गतिमान है। सभी औद्योगिक क्षेत्रों के लिये सीईटीपी स्कीम के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि इसके लिये भूमि चयन की प्रक्रिया गतिमान है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि इस कार्य में तेजी लाई जाये तथा एसडीएम भगवानपुर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाये ताकि यह कार्य जल्दी सम्पन्न हो सके।
औद्योगिक आस्थान रामनगर एवं सलेमपुर राजपूताना रूड़की में जल निकासी के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रूड़की शहर का सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो चुका है तथा डीपीआर स्वीकृति हेतु जल्दी ही प्रस्तुत की जायेगी। हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार में ड्रेनेज की उचित व्यवस्था पर चर्चा के दौरान अधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि सीवर लाइन बिछाने एवं सीवर पम्पिंग निर्माण कार्य हेतु निविदा प्रकाशित कर दी गयी है तथा निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होते ही कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा।
बैठक में बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति हेतु ओवर हैड टैंक व पाइप लाइन बिछाने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि टेण्डर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, जिसके अन्तर्गत तकनीक बिड खुल चुकी है तथा वित्तीय बिड खुलनी है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रक्रिया पूर्ण कराते हुये एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें।
सिडकुल की सड़कों की मरम्मत के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जानकारी लेने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो किलोमीटर के पेंच वर्क का कार्य पूरा किया जा चुका तथा इसके अतिरिक्त छह किलोमीटर की मरम्मत का कार्य माह जून तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
बैठक में सिडकुल के पदाधिकारियों ने बरसात के दौरान सिडकुल के कई क्षेत्रों में जल भराव की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट किया। इस पर अधिकारियों ने बताया कि इस समस्या के निदान के लिये 10 करोड़ का आगणन अनुमोदन हेतु शासन को प्रेषित किया गया है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमारी ओर से भी जल्दी अनुमोदन हेतु शासन को पत्र प्रेषित करना सुनिश्चित करें। बैठक में इण्डस्ट्रियल इस्टेट रामनगर रूड़की में बने हुये फायर हाईड्रेण्ट के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई, जिस पर पदाधिकारियों ने बताया कि यह काफी पुराना हो गया है तथा अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से नया फायर हाइड्रेण्ट स्थापित होना जरूरी है। इस पर अधिकारियों ने बताया कि इसकी डीपीआर बन चुकी है, जैसे ही स्वीकृत होती है, कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में इण्डस्ट्रियल एरिया रामनगर रूड़की व सलेमपुर राजपूताना की सड़कों के निर्माण के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम की बोर्ड़ बैठक में इसका प्रस्ताव पारित हो चुका है तथा जिसके टेण्डर की प्रक्रिया गतिमान है। बहादराबाद क्षेेत्र में सड़कों के नवीनीकरण एवं नाली निर्माण के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि ये कार्य अगले सप्ताह से प्रारम्भ हो जायेंगे। इसके अलावा इण्डस्ट्रियल एरिया में स्ट्रीट लाइट लगाने के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट क्रय कर ली गयी हैं, जिन्हें एक सप्ताह के भीतर लगवाना सुनिश्चित कर लिया जायेगा।
बैठक में इसके अतिरिक्त सिडकुल से सम्बन्धित मेंटीनेंस के कार्य, कम्पलीशन सार्टीफिकेट, पीने के पानी के लिये टैंक की स्थापना, सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, अवैध अतिक्रमण हटाना, पर्यावरण संरक्षण, बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र मंे फायर स्टेशन की स्थापना, नई औद्योगिक नीति, आदि से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ, जिनके सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर श्री अशीष मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी, लीड बैंक मैनेजर श्री संजय संत, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, आर0एम0 सिडकुल श्री गिरधर रावत, ईई लोक निर्माण श्री एम0ए0 खान, पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश यादव, पुलिस/अग्निशमन विभाग के अधिकारी,एनएचआई, एसएमएयू सिडकुल से डॉ0 हरेन्द्र कुमार गर्ग, सचिव रूड़की स्माल स्केल इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन, श्री केतन भारद्वाज, श्री जगदीश लाल पाहवा, श्री हिमेश कपूर, सुश्री मिनाक्षी मित्तल सहित सम्बन्धित पदाधिकारीगण/अधिकारीगण उपस्थित थे।