हरिद्वार– रुड़की पुलिस को गश्त के दौरान एक बुजुर्ग महिला जो मानसिक रूप से कमजोर है नहर पटरी नगर निगम सड़क किनारे दयनीय स्थिति में मिली। उक्त महिला से उसके परिजनों के संबंध में जानकारी करने का प्रयास किया गया किंतु वह मानसिक रूप से कमजोर तथा हिंदी भाषा ना जान पाने के कारण स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रही थी, काफी प्रयास करने के बाद सोशल मीडिया, व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो प्रचारित किया गया तो जानकारी हुई कि उक्त महिला जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, जिसका नाम हदीसना निशा है। इस पर रुड़की पुलिस द्वारा उक्त महिला के संबंध में मठिया माधवपुर, जिला कुशीनगर के ग्राम प्रधान की जानकारी की गई तथा ग्राम प्रधान के माध्यम से महिला के परिजनों से संपर्क किया गया तो जानकारी मिली की उक्त महिला बहुत ही गरीब परिवार से हैं तथा बीमार होने के कारण मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। परिजनों द्वारा बताया कि दिनांक 23/03/2022 को गांव की 5/6 महिलाएं अपने गांव से हरिद्वार भ्रमण के लिए निकली थी इसी दौरान उक्त महिला हदीसना निशा अपने साथ की महिलाओं से बिछड़ गई थी तभी से परिजन उनकी तलाश कर रहे हैं। उक्त महिला भटकते भटकते अपने गांव से लगभग 1050 किलोमीटर दूर रुड़की पहुंच गई। रुड़की पुलिस के माध्यम से सूचना मिलने पर परिजनों द्वारा बताया कि वह स्वयं लेने आ रहे हैं। आज दिनांक 26/03/2022 को उक्त व्यक्ति के परिजन कोतवाली रुड़की पर आए जिस पर महिला को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा रुड़की पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए उत्तराखंड पुलिस की सराहना की है!